देहरादून। उत्तराखंड वन विकास निगम में आउटसोर्स के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कर्मचारियों की सेवा समाप्त न करने की मांग की है। मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा, निगम में आउटसोर्स केमा ध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर, लेखा कर्मियों, कर्मकार एवं अन्य की वर्षों की सेवा को देखते हुए उनकी सेवाएं समाप्त न की जाएं। कर्मचारियों ने इस मामले में राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा है।