ब्लाक प्रमुख रेखा रावत ने रुचिपूर्वक प्रशिक्षण लेने को किया प्रेरित
रामनगर। जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी के तत्वावधान में सांईं इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट हल्द्वानी की ओर से 21 दिवसीय ऐपण आर्ट पर आधारित प्रशिक्षण आयोजित राजपुरा रामनगर में शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम का उदघाटन माननीय ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत जी द्वारा किया गया। उन्होंने गांव की महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए भी प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन हेमा ने किया। जिला उद्योग केन्द्र के सहायक प्रबंधक एनपी टम्टा ने उद्यमिता व स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही साथ आत्मनिर्भर स्वरोजगार के लाभों के बारे में बताया। संस्था की अध्यक्ष रुबी भटनागर भी इस कार्यक्रम मंे उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बलविंदर कौर, दुष्यंत, ज्योति, गीता, सविता आदि महिलाएं उपस्थित रही।