28HLD10 उत्पीडऩ से गुस्से में व्यापारी, सोमवार को हल्द्वानी का बाजार बंद रखने का ऐलान

उत्पीडऩ से गुस्से में व्यापारी, सोमवार को हल्द्वानी का बाजार बंद रखने का ऐलान

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। सडक़ चौड़ीकरण के नाम पर प्रभावित हो रहे व्यापारियों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है। उनका साफ कहना है कि दुकाने तोडऩे से पहले व्यापारियों के विस्थापन की व्यवस्था की जाए और उचित मुआवजा दिया जाए। संयुक्त व्यापारी संघर्ष समिति के आह्वान पर सोमवार 30 सितंबर को शहर का पूरा बाजार बंद करने का निर्णय लिया है। संघर्ष समिति को शहर के 33 संगठनों ने पूर्ण समर्थन दिया है। इस कदम का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों के हितों की सुरक्षा करना और प्रशासन की नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज करना है।

 

शनिवार को संयुक्त व्यापारी संघर्ष समिति के बैनर तले नैनीताल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता करते हुए व्यापारियों ने कहा कि सडक़ चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीडऩ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। दुकानें तोडऩे से पहले पीडि़त दुकानदारों को विस्थापित किया जाए। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी चिंताओं और मांगों को साझा किया। व्यापारी हेम बल्यूटिया ने बताया कि वें नौ मीटर सडक़ चौड़ीकरण के लिए सहमत है, लेकिन उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पहले व्यापारियों को मौजूदा दरों के अनुसार मुआवजा दिया जाए। उन्होंने याद दिलाया कि अतीत में नैनीताल रोड से अतिक्रमण के नाम पर कई दुकानें हटाई गई थी लेकिन व्यापारियों को न तो उचित मुआवजा मिला और न ही उनकी दुकानें वापस आवंटित की गई।

 

व्यापार मंडल के जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे ने कहा कि प्रशासन के तानाशाही रवैये के कारण व्यापारियों ने 30 सितंबर यानी सोमवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि व्यापारी अतिक्रमण के पक्षधर नहीं है लेकिन लंबे समय से व्यवसाय कर रहे व्यापारियों को बिना किसी उचित कारण के हटाना अनुचित है। वार्ता के दौरान व्यापारी अनिल गुप्ता, बलविंदर सिंह, अशोक गुप्ता, गोविंद बगडवाल, योगेश शर्मा, मनोज जायसवाल आदि मौजूद रहे।

इन लोगों-संगठनों ने दिया है समर्थन

समर्थन देने वालों में विधायक सुमित हृदयेश, महानगर टेंट व्यापार एसोसिएशन, साहू समाज, पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच, वैश्य महासभा, हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति, सिख गुरुद्वारा सिंह गुरु सिंह सभा, प्राचीन शिव सेवा समिति, नवयुवक संघ बरेली रोड हल्द्वानी, आलू फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन हल्द्वानी, देवभूमि सामाजिक मंच, और मुक्तिधाम समिति मटर गली व्यापारी एसोसिएशन आदि शामिल है।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *