कहा, तरीके से भारतीय भाषाओं में तैयार होगा कानूनों का मसौदा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कानून देश के हर नागरिक पर लागू होता है। लिहाजा कानून की भाषा इतनी सरल होनी चाहिए कि आम आदमी भी उसे आसानी से समझ सके। कहा कि सरकार भारतीय भाषाओं में कानूनों का मसौदा तैयार करने का सार्थक प्रयास कर रही है।
यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को बार काउंसिल आफ इंडिया की ओर से विज्ञान भवन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वकील सम्मेलन के दौरान कही।
प्रधानमंत्री ने कहा कि न्याय के मामले में अक्सर इस पहलू को अनदेखा कर दिया जाता है कि कानून की कठिन भाषा लोगों की समझ में आती भी या नहीं। कहा कि सरकार अब यह प्रयास कर रही है कि कानून की भाषा दो तरीके से तैयार की जाए। एक तो जिसे पेशेवर समझते हैं दूसरा जिसे आम आदमी समझ सके।
