एकेडमी संचालक कैप्टन पीसी जोशी ने की उज्जवल भविष्य की कामना
हल्द्वानी। सेना और सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले प्रकाश डिफेंस एकेडमी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एकेडमी के शिक्षक कमल भट्ट के राजस्व विभाग में पटवारी बनने पर हर्ष जताया गया और समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। शिक्षक भट्ट भी इस अवसर पर बेहद भावुक नजर आए। उन्होंने एकेडमी संचालक कैप्टन जोशी के कुशल मार्गदर्शन और सहयोग की भरे कंठ से सराहना की।
प्रकाश डिफेंस एकेडमी के संचालक कैप्टन(रि) पीसी जोशी ने बताया कि एकेडमी में कार्यरत शिक्षक कमल भटट काफी मेहनती और बच्चों को बेहतर तरीके से पढाते रहे हैं। अब उनका चयन राजस्व विभाग में पटवारी पद पर हो गया है। इस अवसर पर उनके कुशल कार्यकाल की सराहना कर उन्हें स्मृति चिहृन भेंट कर विदाई दी गई। संस्थान में पढ़ाने के दौरान चयन होने पर शिक्षक भट्ट भी कफी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि एकेडमी संचालक के मार्गदर्शन और सहयोग का भी उन्हें विशेष लाभ मिला। वे इसे कभी भूल नहीं पाएंगे। इस अवसर पर चन्द्रशेखर जोशी समेत एकेडमी का स्टाफ और बच्चे मौजूद रहे।