कार्यक्रम का शुभारम्भ करते विधायक मोहन बिष्ट

स्वरोजगार स्थापित करने में मजबूत नींव के समान है कौशल विकास प्रशिक्षण: डा. बिष्ट

न्यूज डायरी रीडर कार्नर लोकल न्यूज़ सिटी न्यूज

हल्दूचैड़ में चार साप्ताहिक कौशल विकास प्रशिक्षण (एमएसडीपी) शुरू
हल्द्वानी। लालकुआं विधायक डा. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रही है। महिलाओं को अब राजनीति में भी अधिक अवसर प्रधान करने के लिए कानून बनाया जा चुका है और तमाम स्वरोजगारपरक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने महिलाओं से कौशल विकास प्रशिक्षणों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने को कहा जिससे कि वे स्वरोजगार स्थापित कर आतमनिर्भर बन सकें। कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण स्वरोजगार स्थापित करने में किसी नींव से कम नहीं है।
मंगलवार को हल्दूचैड़ के ग्राम बमेण बंगर, केशवशिवपुरी में चार साप्ताहिक कौशल विकास प्रशिक्षण (एमएसडीपी) शुरू हो गया है। इसका शुभारम्भ लालकुआं के विधायक डा. मोहन सिंह बिष्ट ने किया। उन्होंने प्रतिभागी महिलाओं का उत्साहवर्धन कर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया।
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई)और एक्सचेन्जर की ओर से प्रायोजित चार साप्ताहिक कौशल विकास प्रशिक्षण निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी की ओर से दिया जाएगा।
इस अवसर पर भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के परियोजना अधिकारी चंचल कुमार सिंह ने संस्थान का परिचय कराते हुए उक्त चार साप्ताहिक प्रशिक्षण की रूपरेखा बताई। निर्मला संस्था के निदेशक संजीव कुमार भटनागर ने सभी महिलाओं को उक्त कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेने को कहा।
वहीं, जिला उद्योग के पूर्व महा प्रबन्धक योगेश पाण्ड ने स्वरोजगार का महत्व बताया और योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला ने उनकी ग्राम सभा में प्रशिक्षण कराने के लिए आयोजक की अभिनन्दन किया। प्रशिक्षण में 80 महिलाएं प्रतिभाग करेंगी।
इस अवसर पर परियोजना सहायक बालकिशन जोशी, हेमा बिष्ट सहित तमाम महिलाएं मौजूद थीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *