दो अक्टूबर से 108 दिनों के लिए मिलेगी खादी वस़्त्रों में छूट
हल्द्वानी। गांधी और खादी आज भी प्रासांगिक हैं। बुजुर्ग ही नहीं युवा भी दोनों को पसंद करते हैं। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनकर खादी वस्त्रों को बढ़ावा देने से युवाओं में भी खादी वस्त्रों का क्रेज बढ़ चुका है। महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर से खादी के वस़्त्रों में 25 प्रतिशत की छूट मिलने शुरू हो गई है। छूट का लाभ लोग दो अक्टूबर से 108 दिनों तक उठा सकेंगे। छूट मिलने से गांधी आश्रमों में बुजुर्गो और युवाओं की चहल-पहल बढ़ गई है। पहले दिन से भी गांधी आश्रमों की बिक्री में इजाफा होने लगा है। इससे गांधी आश्रम के संचालक और कर्मचारी उत्साहित हैं। खादी वस्त्रों में छूट का लाभ 13 फरवरी 2024 तक उठाया जा सकेगा।
हल्द्वानी में खादी का मुख्य भवन कलावती चैराहा, नवाबी रोड पर स्थित है। यहां खादी के अलावा ऊनी, सूत्री, रेशम और पालीस्टर के कपड़े तैयार मिलते हैं। साथ ही बिक्री केन्द्र भी संचालित होता है।
श्री गांधी आश्रम खादी भवन के सचिव दीप चन्द्र जोशी ने बताया कि हर साल दो अक्टूबर से 108 दिनों के लिए खादी वस्त्रों पर मिलने वाली 25 प्रतिशत छूट का लाभ ग्राहकों को मिलना शुरू हो गया है। पहले दिन से ही ग्राहकों का रुझान देखने को मिला है। इनमें बुजुर्गो के अलावा युवा भी शामिल हैं। बताया कि आने वाले दिनों में खादी वस्त्रों की बिक्री मेें और इजाफा होने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने लोगों से इस छूट का लाभ उठाने के साथ ही खादी वस्त्रों का अधिकाधिक उपयोग करने की अपील भी की है।
सचिव दीप जोशी ने बताया कि कलावती चैराहे के अलावा सभी गांधी आश्रमों में कुर्ता, पाजामा, मोदी कुर्ता, हाफ कुर्ती, सदरी, स्वेटर, कंबल, रजाई, गददे, आसन, दरी, गमछा, सिल्क साड़ी, काटन साड़ी, लेडीज सूट, शौल, पैंट कट पाजामा के अलावा तमाम तरह के खादी वस्त्र उपलब्ध हैं। इसके अलावा ग्रामोघोग का सामान अचार, शहद, चन्दन, पिठिया आदि भी आश्रम में रखा गया है। उन्होंने बताया कि गमछा दो सौ रूपये से शुरू है। जबकि साड़ी 25 हजार रुपये तक की उपलब्ध हैं। उन्होंने लोगों से खादी वस्त्रों में मिल रही छूट का लाभ उठाने का आहृवान किया है।