समापन अवसर पर प्रदान किए गए प्रमाण पत्र
हल्द्वानी। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की ओर से पूरनपुर, कोटाबाग क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 32 महिलाओं को बेकरी उत्पाद तैयार करने की जानकारी दी गई। साथ ही बेहतर पैकिंग और गुणवत्ता के साथ उत्पाद तैयार कर अधिक आय प्राप्त करने के तरीके भी बताए गए।
बड़ौदा आरसेटी के निदेशक जेपीएस राणा ने बताया कि गुरुवार को छह दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को भाजपा के प्रदेश संयोजक मनोज पाठक, एलडीएम नैनीताल बीएस चैहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तारा चन्द्र ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया।
निदेशक राणा ने बताया कि एनआरएलएम के तहत दिए गए इस प्रशिक्षण में महिलाओं को बेकरी में बनने वाले विभिन्न उत्पादों और उन्हें तैयार करने की जानकारी देने के साथ ही सफल उद्यमी बनने के गुर बताए गए। साथ ही बैंकिंग संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई
प्रशिक्षण सुमित सांगुड़ी और नरेन्द्र सिंह पिलख्वाल ने दिया। इस दौरान तमाम प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।