लालकुआं। लाल कुआं क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप बरकरार है। बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में शनिवार को मरीजों को जांच में डायरिया के 18 रोगी मिले। इस पर स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत ने कीटनाशक का छिड़काव किया और लोगों को डायरिया के प्रति जागरूक किया।
स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे दिन शिविर लगाकर डायरिया से पीड़ित 18 रोगियों को दवा दी। शिविर में एसीएमओ डॉ. कुमुद पंत, चिकित्साधिकारी डॉ. लव पांडे, एपिडेमियोलॉजिस्ट नंदन कांडपाल और फार्मासिस्ट राहुल कुमार मौजूद थे।
इसके अलावा विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने सुबह डायरिया प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। विधायक के निर्देश पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट ने कार्यकर्ताओं और नगर पंचायत लालकुआं के साथ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया और कीटनाशक का छिड़काव किया।
इधर हल्द्वानी के एसटीएच और भोजीपुरा के निजी अस्पताल में भर्ती डायरिया के करीब 24 रोगियों की हालत में सुधार बताया जा रहा है जबकि शनिवार को पीएचसी लालकुआं में चार डायरिया के रोगी भर्ती किए गए।