पुलिस ने मौके पर लाठियां फटकार खदेड़ा
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में शुक्रवार को छात्र गुटों के आमने-सामने आने से कालेज परिसर में हंगामा होता रहा। एबीवीपी की ओर से महाविद्यालय में बैनर लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाने का दूसरे गुट ने विरोध किया। इस पर दोनों गुटों के बीच हुई कहासुनी हंगामे और हाथापाई में बदल गई। इससे महाविद्यालय में अराजकता और अफरातफरी का माहौल रहा। इसके बाद नैनीताल रोड पर हंगामा हुआ। इस पर पुलिस ने लाठियां फटकारकर खदेड़ा। पुलिस कार्रवाई से गुस्साए एबीवीपी कार्यकर्ता कोतवाली में आ धमके। मामले की जांच और कार्रवाई के आश्वासन पर वे शांत हुए।
शुक्रवार की सुबह अखिल भारतीय विद्याथी परिषद से जुड़े सूरज सिंह रमोला ने हस्ताक्षर अभियान चलाने के लिए कॉलेज परिसर में बड़ा बैनर लगा दिया। चुनावी तैयारियों में जुटे अन्य छात्र नेताओं ने इस पर विरोध जताते हुए करीब पौने 12 बजे कॉलेज प्रशासन से शिकायत की। आरोप है कि अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय तौर पर तैयारियों में जुटे समर्थकों ने बैनर फाड़ने की कोशिश की जिससे मामला बिगड़ गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
