रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पांचवे ओलम्पिक खेलों का उदघाटन किया। उन्होंने शुभांकर और मैडल का अनावरण करने के साथ ही रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर खेलों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राज्य खेलों में प्रदेश के खिलाड़ी न सिर्फ प्रतिभाएं दिखाएंगे बल्कि उनको बेहतर प्रदर्शन पर राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

शनिवार को पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड से खुली जिप्सी में सवार मुख्यमंत्री धामी रोड शो करते हुए जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा के बीच स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज, ओलंपिक ध्वज फहराने के साथ ही विभिन्न जिलों से आई टीमों के मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है। खेलों के लिए अवस्थापना सुविधाओं का निर्माण कराने के साथ ही प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। हल्द्वानी में बनने जा रहे खेल विश्वविद्यालय की सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने नशे को युवाओं के लिए घातक करार देते हुए 2025 तक ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी से सहयोग का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में अब आटो, थ्री व्हीलर चालकों के लिए वर्दी और आई कार्ड अनिवार्य, चप्पल में नहीं चलाएंगे वाहन
सीएम धामी ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में खेल के क्षेत्र में उत्तराखंड को एक अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल नीति बनाई है। उन्होंने कहा कि हमने मेडल लाने वाले प्रदेश के 31 खिलाड़ियों को सरकारी विभागों में नियुक्तियां दी है। मुख्यमंत्री खेल विकास निधि की स्थापना कर नकद पुरस्कार धनराशि में सौ फीसदी का इजाफा किया है। उभरते खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देने के साथ ही खेल उपकरण के लिए हर साल 10 हजार रुपये और राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के लिए खेल किट की धनराशि तीन हजार से बढ़ाकर पांच हजार की गई है।
यह भी पढ़ें: कमिश्नर के आदेश, 20 दिन में छोटे वाहनों के लिए खोलें गौला पुल
दिव्यांग खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षकों को भी समान अधिकार प्रदान किए गए हैं। उत्तराखंड खेल रत्न और द्रोणाचार्य पुरस्कारों सहित हिमालय खेल रत्न पुरस्कार प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत खेल कोटे को पुनः लागू कर दिया गया है। स्पोटर्स स्टेडियम में खेलों का शुभारंभ करने के बाद सीएम धामी बॉक्सिंग प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि खटीमा में कई साल पहले राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता कराई थी। वे खेलों के आयोजन से लगातार जुड़े रहे हैं। उन्होंने बॉक्सिंग रिंग में पहुंचकर खिलाड़ियों के मुक्के मिलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस मौके पर भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव राजीव मेहता, राज्य ओलंपिक संघ के सीईओ चेतन गुरंग, डीके सिंह, दर्जा राज्य मंत्री अनिल कपूर, उत्तम दत्ता, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिन्दल, गुंजन सुखीजा, राकेश सिंह, अमित नारंग, भारत भूषण चुघ, विवेकदीप सिंह, डॉ. नागेन्द्र शर्मा, सुरेश चन्द पाण्डे, द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त हंसा मनराल, पवन शर्मा, मुखर्जी निर्वाण आदि मौजूद थे।
