टीम ने किया क्षेत्र का निरीक्षण

कोरोना वायरस केस मिलने के बाद बनभूलपूरा में स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम तैनात

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल स्थानीय

टीम ने किया क्षेत्र का निरीक्षण, स्वास्थ्य परीक्षण भी किया
हल्द्वानी 06 अपै्रल 2020। विगत चार अपै्रल को बनभूलपुरा क्षेत्र मेंपांच कोरोना पाजीटिव केस मिलने से प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। संवदेनशीलता को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी सविन बंसल ने चिकित्साधिकारियों, फार्मासिस्टों, आशा कार्यकर्ताओं की 10 विशेष टीमें बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने सोमवार की सुबह एसीएमओ डा. रश्मि पंत के नेतृत्व में भेजी। इन टीमों में डा. अलका गुप्ता, डा. रोली जोशी, डा. मुकेश आर्या, डा. पंकज कुमार वर्मा, डा. दीप्ति वर्मा, डा. रजनी भटट, डा. प्रीति टोलिया, डा. लता पंत, डा. भावना जोशी के अलावा फार्मासिस्ट बिरेल रावल, भुवन चंद्र, चंचल नबियाल, स्तुति रौतेला, अमित मैथाणी, देवेन्द्र बिष्ट, रेनु रावत, चन्द्रशेखर तथा शिव प्रसाद भट्ट ने डा. रश्मि पंत के नेतृत्व में स्वास्थ्य परीक्षण किया।
गौरतलब है कि बनभूलपुरा मंे संकमण रोकने तथा पांच पाजीटिव केस मिलने के बाद सम्बन्धित क्षेत्र को जिला प्रशासन ने तीन दिन सामुदायिक निगरानी काॅनटैक्ट ट्रैकिंग तथा सम्बन्धित क्षेत्र मे यातायात के साथ ही बाहर से आने वालों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि डाक्टरों की 4 टीमों ने लाइन न0-16, 17 तथा आजाद नगर से लेकर जीआईसी बनभूलपुरा तक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जबकि डाक्टरों की 6 टीमों द्वारा बनभूलपुरा की नई बस्ती और मलिका का बगीचा क्षेत्र मे परीक्षण किया गया। डाक्टर पंत ने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमों ने प्रभावित क्षेत्र के 385 परिवारों के 2136 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। ज्यादातर खांसी और बुखार से सम्बन्धित लोग मिले कोरोना वायरस का लक्षण नही पाया गया, आगे भी स्वास्थ्य परीक्षण जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *