हल्द्वानी। उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से अपनी धरोहर संस्था की ओर से आयोजित गोल्ज्यू संदेश यात्रा का हीरा नगर उत्थान मंच स्थित गोल्ज्यू मंदिर में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। गोल्ज्यू पूजन के दौरान चंपावत से पहुंचे देव डंगरियों ने मंदिर परिसर में धुनी रमाई और जागर लगाई। जागर में जब देव डांगर नाचते हुए गर्म सलाखों और कोयले को अपनी जीभ से स्पर्श कर रहे थे तब मौजूद लोग अचंभित दिखे। इसके बाद नगर में शोभायात्रा निकाली गई।
वहां नगर यात्रा संयोजक लवी चिलवाल, नरेंद्र सिंह मेहरा, एनबी गुणवंत, योगेश जोशी, भुवन भाष्कर पांडे, डीके पांडे, एलडी पांडे, डीके बल्यूटिया, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष राशि जैन आदि थे।
