rahul gandhi and kharge 1 अगले महीने उत्तराखंड आ सकते हैं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे

अगले महीने उत्तराखंड आ सकते हैं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल राजनीति
खबर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सितंबर में देहरादून में जनसभा कराने की तैयारी कर रही है। इस जनसभा में आगामी उपचुनाव और निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आने की उम्मीद है।

15 से 20 सितंबर के बीच में उनका दौरा प्रस्तावित है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी देहरादून में दोनों नेताओं की बड़ी रैली कराने की तैयारी कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बताया, पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी देशभर में अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसके तहत सितंबर माह में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का उत्तराखंड का दौरा प्रस्तावित है। पार्टी हाईकमान से इसकी सहमति मिल चुकी है। 15 से 20 सितंबर के बीच में उत्तराखंड आ सकते हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से देहरादून में जनसभा कराने की तैयारी की जा रही है।

Hosting sale

 

उधर, बदरीनाथ व मंगलौर विस उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर राहुल गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की पीठ थपथपाई। राहुल ने पत्र जारी कर दोनों सीट पर मिली जीत पर प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में कांग्रेस की नीतियों को घर-घर पहुंचाएंगे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *