जूट कारपोरेशन ऑफ इंडिया आयोजित करा रहा जूट प्रशिक्षण कार्यक्रम
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी। मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने महिलाओं से आह्वान किया है कि वे प्रशिक्षण लेकर जूट उद्योग के क्षेत्र में स्वरोजगार स्थापित करें। इससे जहां पालिथीन का प्रयोग कम होने से पर्यावरण संरक्षित रहेगा वहीं, जूट के उत्पाद बनाकर उनकी बेहतर कमाई भी हो सकेगी।
मेयर रौतेला ने यह बात जूट कारपोरेशन आफ इंडिया की ओर से आयोजित और निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी की ओर से संचालित आठ साप्ताहिक जूट प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर कही। डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट पर आधारित प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगेंद्र पाल रौतेला ने कहा कि जूट आज के युग की एक विशेष आवश्यकता है। कहा कि अब समय है कि पॉलिथीन का प्रयोग कम किया जाए और पर्यावरण बचाने वाले उत्पाद बनाएं जाएं। इस दिशा में जूट प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं इससे एक रोजगार के रूप में अपना सकती हैं। जूट उद्योग तेजी से गोथ कर रहा है ,ऐसे में जूट उद्यमिता का एक उत्कृष्ट माध्यम हो सकता है।
कार्यक्रम की आयोजक संस्था निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसायटी के निदेशक संजीव भटनागर ने जूट कारपोरेशन ऑफ इंडिया के बारे में विस्तार से बताया और उनके कार्यों की चर्चा की।
कार्यक्रम में जिला उद्योग के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से जिले के विभिन्न विकास खंडों में चलाए जा रहे हैं इस दौरान भावना शाह, पूनम जोशी, नीरज बिष्ट, हेमा बिष्ट, सीमा पांडे, नीमा लोहनी, दुष्यंत सिंह, लीला थापा आदि उपस्थित रहे।