logo काशीपुर में जल्द बनेगी बहुमंजिला पार्किंग, एएसपी कार्यालय भी होगा शिफ्ट

काशीपुर में जल्द बनेगी बहुमंजिला पार्किंग, एएसपी कार्यालय भी होगा शिफ्ट

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ट्रेवल ताजा खबर नैनीताल

रुद्रपुर। काशीपुर में बहुमंजिला पार्किंग बनाने के लिए प्रशासन ने कसरत शुरू कर दी है। बहुमंजिला पार्किंग अपर पुलिस कार्यालय, काशीपुर के पुराने भवन को ध्वस्त कर बनाई जाएगी। जबकि बाद में इसी पार्किंग के ऊपरी तल पर एएसपी कार्यालय बनाया जाएगा। फिलहाल अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय संचालित करने के लिए सहकारिता विभाग भवन और उद्योग विभाग के ट्रेनिंग सेन्टर में से एक उपयुक्त स्थान का चयन किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने एएसपी और एसडीएम काशीपुर से रिपोर्ट मांगी है।

शुक्रवार को जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में काशीपुर में बहुमंजिला पार्किंग बनाये जाने हेतु जिला कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। जिला विकास प्राधिकरण द्वारा बहुमंजिला पार्किंग अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय काशीपुर का ध्वस्तीकरण कर बनाया जाना प्रस्तावित है।
जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय काशीपुर को अस्थाई रूप से अन्यत्र स्थापित करने हेतु सहकारिता विभाग भवन और उद्योग विभाग के टेªनिंग सेन्टर का निरीक्षण कर उप जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर को आख्या देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उचित स्थान मिलते ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय को अस्थाई रूप से विस्थापित करते हुये ध्वस्त कर पार्किंग निर्माण किया जायेगा।
जिला स्तरीय समिति द्वारा निर्णय लिया कि पार्किंग के ऊपरी तल पर अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निर्माण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सचिव जिला विकास प्राधिकरण को पार्किंग का डिजाइन व आंगणन संशोधित कर स्वीकृत हेतु शासन को भेजने के निर्देश दिये।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण अभिषेक रूहेला, सचिव पंकज उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, ओसी डा. अमृता शर्मा, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार सहित ग्रामीण निर्माण विभाग के अभियंता मौजूद थे।

140820240458 1 काशीपुर में जल्द बनेगी बहुमंजिला पार्किंग, एएसपी कार्यालय भी होगा शिफ्ट Independence 16 काशीपुर में जल्द बनेगी बहुमंजिला पार्किंग, एएसपी कार्यालय भी होगा शिफ्ट Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *