हल्द्वानी। शासन ने कई आइएएस के साथ ही पीसीएस अफसरों के दायित्वों में भी फेरबदल किया है। उत्तराखंड ग्राम्य विकास संस्थान, उधमसिंहनगर के अधिशासी निदेशक और 2007 के पीसीएस रामदत्त पालीवाल को मंडी परिषद का निदेशक बनाया गया है। जबकि मंडी परिषद के निदेशक पीसीएस बीएस चलाल को गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर का निदेशक प्रशासन एवं मानीटरिंग बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: कई जिलों के डीएम बदले, भटगांई को बागेश्वर की कमान, तोमर बने केएमवीएन एमडी
20018 बैच के आइएएस मनीष कुमार वर्तमान में बतौर सीडीओ उधमसिंहनगर कार्यरत थे। उन्हें अब उत्तराखंड ग्राम्य विकास संस्थान का अधिशासी निदेशक बनाया गया है। अल्मोड़ा सीडीओ आईएएस आकांक्षा को हरिद्वार का सीडीओ बनाया गया है। जबकि 2017 बैच के आईएएस प्रकाश चन्द्र अब समाज कल्याण निदेशक का पद संभालेंगे। इसके अलावा तमाम अन्य आइएएस और पीसीएस के दायित्वों में फेरबदल किया गया है।
यह भी पढ़ें: राजा दशरथ का किरदार निभाने नैनीताल जिले के ये विधायक फिर तैयार