प्रशिक्षणार्थियों के साथ अधिकारी

अब उमा बाजार से नहीं खरीदेगी धूप-अगरबत्ती और मोमबत्ती

न्यूज डायरी रीडर कार्नर लोकल न्यूज़ सिटी न्यूज

बैड़ापोखरा में धूप-अगरबत्ती व मोमबत्ती निर्माण प्रशिक्षण का समापन
हल्द्वानी। हल्द्वानी ब्लाक में बैड़ापोखरा ग्रामपंचायत के अन्तर्गत एक गाँव है हरिपुर लालमणि। यहाँ रहने वाली गृहणी उमा अब बाजार से न तो धूप-अगरबत्ती व मोमबत्ती खरीदेगी और न ही पड़ोसियों को बाजार से खरीदने को कहेगी। दरअसल उमा ने अब धूप-अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाना सीख लिया है। इस दीपावली वह अपने घर और पड़ोसियों के घर को स्वयं तैयार की हुई मोमबत्ती की रोशनी से जगमग करेगी। ऐसा उसने ठान लिया है। साथ ही मोमबत्ती, धूप और अगरबत्ती बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
बता दें कि शीशमहल, हल्द्वानी स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आरसेटी) की ओर से ग्राम पंचात बैड़ापोखरा की हरिपुर लालमणि ग्राम सभा में स्वयचं सहायता समूह से जुड़ी 28 महिलाओं को धूप-अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाने का दस दिवसीय प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को धूप-अगरबत्ती और मोमबत्ती बनने में प्रयोग होने वाले कच्चे माल, मार्केटिंग और पैकेजिंग की जानकारी दी गई। सहायक खंड विकास अधिकारी किरन पांडे ने प्रशिक्षणार्थियों को उत्पाद की बेहतर पैकेजिंग करने और उसके फायदे के बारे में बताया। भावना जोशी और हेम कृष्ण सिंह ने घर में धूप-अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाने के गुर बताए। साथ ही अच्छी गुणवत्ता व पैकिंग कर ही बाजार में उत्पाद उतारने का सुझाव दिया। प्रशिक्षणार्थियों की सफल उद्यमी से वार्तालाभ कराकर स्वरोजगार स्थापित करने में आने वाली परेशानियों व अवसरों के बारे में भी अवगत कराया गया।
बड़ौदा आरसेटी के निदेशक प्रदीप कुमार यर्सो ने बताया कि संस्थान महिला समूहों को लगातार विभिन्न स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहा है। साथ ही उन्हें बैंकिंग संबंधी जानकारी भी दी जाती है और स्वरोजगार शुरू करने में ऋण लेने के दौरान भी मदद की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों कोदो साल तक संस्थान से संपर्क बनाये रखने को कहा गया है ताकि उनकी हरसंभव मदद की जा सके। बताया कि एनएआर देहरादून की असेसमेन्ट टीम ने प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन कर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर ममता कनवाल अधिकारी, प्रकाश पुरी गोस्वामी सहित सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *