चिकित्सकों की तैनाती होने से लोगों को मिल सकेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
काशीपुर। विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों को जल्द ही विशेषज्ञ चिकित्सक मिलने की उम्मीद है। चिकित्सकों की तैनाती होने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने शनिवार को एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रदेश में 300 चिकित्सकों की जल्द नियुक्ति करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 378 विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी चल रही है, जिसके लिए अलग कैडर बना रहे हैं। जो भी सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर आएंगे उन्हें तीन से छह लाख वेतन देने का निर्णय लिया गया है। इसमें कोई भी डॉक्टर आवेदन कर सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड यह देश का पहला राज्य है, जिसने चिकित्सकों को छह लाख रुपये देने के लिए जीओ जारी किया है।। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीस साल से तीन हजार नसों के पद रिक्त थे। इनमें वर्ष वार भर्ती करने निर्णय लिया जाएगा। अभी 1450 नर्स को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे, जिन्हें पांच साल तक पहाड़ी क्षेत्रों में नौकरी करनी पड़ेगी। 1500 पदों पर भी जल्द विज्ञापन निकाला जाएगा। सरकार तकनीशियनों की भी भर्ती करेगी।