रामगढ़ में तीन साप्ताहिक उद्यमिता विकास कार्यक्रम शुरू
रामगढ़/हल्द्वानी। जिला उद्योग केन्द्र के पूर्व महाप्रबन्धक योगेश चन्द पांडेय ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में स्वरोजगार की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। कहा कि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में स्वरोजगार की काफी संभावनाएं हैं। प्रशिक्षण प्राप्त कर इस क्षेत्र में ग्रामीण अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं।
पूर्व महाप्रबंधक पांडेय जिला उद्योग केन्द्र, हल्द्वानी के सहयोग से और निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी की ओर से रामगढ़ में आयोजित उद्यमिता विकास कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने उद्योग विभाग की तमाम स्वरोजगारपरक योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने का आह्वान प्रशिक्षाणार्थियों से किया। खंड विकास अधिकारी चंद्रा राज ने प्रशिक्षण का लाभ उठाकर स्वरोजगार शुरू करने को कहा। निर्मला सोशल रिसर्च संस्था के निदेशक संजीव भटनागर ने स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण का महत्व बताया। एबीडीओ वीपी जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर दुष्यंत सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।