high court किसी ने नहीं छोड़ा मैदान, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को 13 को मिलेगा नया अध्यक्ष

किसी ने नहीं छोड़ा मैदान, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को 13 को मिलेगा नया अध्यक्ष

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

नैनीताल। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन पत्रों की जाच के बाद सभी 32 नामाकंन पत्र वैध पाये गये तथा किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया गया। अब 13 सितंबर को मतदान के बाद बार एसोसिएशन को नया अध्यक्ष मिल जाएगा।

यह भी पढ़ेंः नशेड़ियों का अड्डा बने खाली पड़े भवनों, भूखंडों और प्लाटों का निरीक्षण करेंगे एसडीएम, डीएम के आदेश

Hosting sale

बार के अध्यक्ष पद के लिए दुर्गा सिंह मेहता व विजय भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए प्रेम कौशल व रजत मित्तल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (सामान्य) पद के लिए आनन्द सिंह मेर व गौरव कांडपाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (महिला) पद के लिए मधु नेगी सामन्त, नीलिमा मिश्रा व रीता सक्सेना, सचिव पद के लिए शक्ति सिंह व विरेन्द्र सिंह रावत, उपसचिव प्रशासन पद के लिए बिलाल अहमद व कुन्दन सिंह, कोषाध्यक्ष पद के लिए मोहित कुमार व संजय कुमार, लाईब्रेरियन पद के लिए हिमांशु राठौर व प्रभाकर नारायण, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के चार पद के लिए तेजस अग्रवाल, आयुष गौड़, महबूब राही, ध्रुव चंद्र, प्रेम प्रकाश भट्ट, ममता आर्या व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के एक पद के लिए उन्नति पतं, सुखबानी सिंह व स्वलेहा हुसैन (सना) के बीच मुकाबला होगा। उपसचिव प्रेस पद के लिए राहुल अधिकारी, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य) के पांच पदों के लिए भुवनेश जोशी, मनोज कुमार शर्मा, सौरभ कुमार पांडे, शिवांगी गंगवार व विश्व प्रकाश बहुगुणा, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला के एक पद के लिए सोनिका खुल्बे का निर्विरोध निर्वाचन होना तय है।

नामांकन पत्रों की जांच के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी विरेंद्र सिंह अधिकारी, अंजली भार्गव, राजेश शर्मा, गंगा सिंह नेगी, राजेश जोशी, प्रमोद बेलवाल, राजकुमार सिंह, नरेन्द्र बाली, गोपाल के वर्मा, विनोद तिवारी, विशाल सिंह मेहरा, शिवानन्द भट्ट, निरंजन भट्ट, मीना बिष्ट पचोलिया, ममता जोशी, करन आनन्द, बीएस रावत, अकरम परवेज, पकंज कपिल, दीपा आर्या, शीतल सेलवाल, श्वेता बडौला डोभाल, शिवम राणा, सिद्धार्थ सिंह नेगी, अमनजोत सिंह चडडा, अविदित नौलियाल, रजनी सुप्याल लटवाल, गरिमा थापा, सैययद काशिफ जाफरी, वन्दना सिंह, अंकुश कुमार त्यागी आदि उपस्थित रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *