बैठक लेते जिलाधिकारी बंसल

मैन्यूफैक्चरिंग उद्योगों को काम शुरू करने की मिल रही अनुमति: बंसल

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल राजकाज स्वरोजगार
खबर शेयर करें

उद्यमियों को कार्य के दौरान लाकडाउन नियमों का करना होगा पालन
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी। उत्पाद तैयार करने वाले मैन्यूफैक्चरिंग उद्योगों को लाकडाउन के नियमों का पालन करने की शर्त पर प्राथमिकता के साथ निर्माण शुरू करने की अनुमति दी जा रही है। इसके लिए उद्यमियों को इन्वेस्ट उत्तराखंड वेबसाइट https://investuttarakhand.com पर आनलाइन आवेदन करना होगा। यह जानकारी जिलाधिकारी सविन बंसल ने कैंप कार्यालय में उद्यमियों के साथ बैठक के दौरान कही।

जिलाधिकारी बंसल ने उद्यमियों से कहा कि उद्योग संचालित करने के लिए कम से कम (लिमिटेड) श्रमिक ही रखें, श्रमिकों की रहने की व्यवस्था उद्योगांे मे ही करें। उन्होने कहा कि श्रमिकों के कार्य के दौरान पर्याप्त सामाजिक दूरी मानकों के अनुसार बनाये रखें तथा मास्क पहनकर ही कार्य करेंगे तथा उचित सेनेटाइजर, हाथ धोने की व्यवस्था उद्यमियों द्वारा की जायेगी। उन्होने कहा समय-समय पर श्रमिकों, कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही नियमित सफाई व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करायेंगे।

बैठक में हिमालय चैम्बर आॅफ कामर्स के अध्यक्ष आरसी बिंजौला ने कहा कि उद्योगों मे मशीनों की मैन्टिनेंस (मरम्मत) हेतु स्पेयर पाटर््स की जरूरत पडती है जो रूद्रपुर से लाने पडते हैं। उन्होने स्पेयर पाट्र्स रूद्रपुर से लाने हेतु पास जारी करने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्पेयर पाट्र्स लाने के लिए पास जारी किये जायेंगे। उद्यमी सचिन अग्रवाल ने कहा कि नयांगांव में उनकी आटा व चावल का उद्योग है, कुछ असामाजिक तत्वोें द्वारा उनके श्रमिकों को आये दिन परेशान किया जा रहा है व डराया-धमकाया जा रहा है जिससे उन्हें उद्योग संचालन मे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि धीरे-धीरे जनपद में सभी प्रकार के औद्योगिक संस्थानो व ग्रामीण उद्योगों व डीलरों की दुकानों को खोलने की व्यवस्था की जायेगी। उन्होने कहा कि उद्योगों के संचालन मे जो भी असामाजिक तत्व बाधा डालने का प्रयास करेगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अभी तक जनपद में 115 उद्योग इकाइयों को सशर्त खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। जिनमंे फूड की 33, पैकेजिंग की 32, सोप स्टोन की 26, पीपीई-सेनिटाइजर की 07, फार्मा, हर्बल की 07, आटोपाट्र्स की 04, डाटा प्रोसेसिंग की 02 व अन्य 04 को संचालित की स्वीकृति प्रदान की है जो संचालित हैं।
बैठक में ड्रग निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, अध्यक्ष चैम्बर आॅफ कामर्स आरसी बिंजौला, सचिव मनोज डागा, उद्यमी सचिन अग्रवाल, कमल पाण्डे, चन्द्रशेखर के अलावा फार्मा, आटोपाट्र्स इन्डस्ट्रीज के उद्यमी मौजूद थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *