IMG 20241120 WA0215 शिविर में 115 दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये

शिविर में 115 दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। जिलाधिकारी,नैनीताल के निर्देशों के क्रम में बुधवार को समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल हल्द्वानी में दिव्यांगजनों हेतु जन सुविधा कल्याण शिविर का आयोजन किया गया।

IMG 20241120 WA0225 शिविर में 115 दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये

Hosting sale

शिविर में चिन्हित दिव्यांगजनों को लाने एवं घर छोड़ने हेतु निशुल्क वाहन की व्यवस्था, दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाने एवं उन्हें विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल द्वारा बताया गया कि शिविर में कुल 115 दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये।

IMG 20241120 WA0230 शिविर में 115 दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये

शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्वेता भण्डारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ विजय जोशी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ हर्ष सिंह ऐरी, मनोचिकित्सक डाॅ हिमान्शु काण्डपाल मनोवैज्ञानिक डाॅ युवराज सिंह, ईएनटी सर्जन डाॅ कविता लोहनी,अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी असलम अली, सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल आर्य, पूजा भट्ट, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय बिष्ट, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र से कविता,राजेश,अजय चोखाल,गोरव, राजेन्द्र आदि मौजूद रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *