समस्या सुनते डा. पंकज कुमार पांडेय

लोनिवि सचिव पांडेय ने मेहरागांव में चैपाल लगाकर सुनी समस्याएं

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

सम्बंधित अधिकारियों को समाधान करने के दिए निर्देश
भीमताल। शासन के निर्देशों के क्रम में सचिव लोनिवि, औद्यौगिक विकास (खनन) आयुष एवं आयुष विभाग डा0 पंकज कुमार पाण्डे ने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान भीमताल पहुंचकर बृहस्पतिवार सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक नैनीताल तोक धुलई, ग्राम मेहरागांव (घोड़ाखाल रोड केदार धर्मस्थल) विकास खण्ड भीमताल में चैपाल/जन संवाद कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में लोगों के साथ जन संवाद कर ग्रामीणों की समस्याएं सुुन कर संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।
चैपाल/जन संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने लिखित रूप से 40 से अधिक प्रार्थना पत्र के माध्यम से सडक का डामरीकरण एव मरम्मत, आपदा से छतिग्रस्त मकान की सुरक्षा दीवार, सड़क निर्माण के दौरान का मुआवजा, आवास से सम्बन्धित, बाध के आतंक से निजात दिलाने, अवैध रूप से जमीनों की खरीद-फरोख्त से सम्बंधित समस्याएं ग्रामीणों द्वारा रखी गई। साथ ही अधिकांश लोगों द्वारा मौखिक तौर पर सचिव को क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया गया।
सचिव ने चैपाल/जन संवाद के दौरान सभी समस्याओ को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बंधित विभागो के अधिकारिंयो को स्थलीय निरीक्षण करने के बाद प्राथमिकता के तहत समस्याओ का समाधान करने के निर्देश दिए। कहा प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं को बड़ी गम्भीरता से ले रही है जो भी समस्याऐ रखी गयी सभी का समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक सरिता आर्य, ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट, अध्यक्ष नगर पालिका संजय वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी,परियोजना निदेशक अजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी, कर उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार, भावना मेहरा के अलावा जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, एवं विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *