IMG 20241006 193331 30 हजार रुपये की रिश्वत के साथ आबकारी इंस्पेक्टर गिरफ्तार

30 हजार रुपये की रिश्वत के साथ आबकारी इंस्पेक्टर गिरफ्तार

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

देहरादून। विजिलेंस टीम ने रविवार को कर्णप्रयाग में आबकारी इंस्पेक्टर को 30 हजार रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा।

रविवार को देहरादून विजिलेंस टीम द्वारा जनपद चमोली के कर्णप्रयाग में तैनात आबकारी इंस्पेक्टर जयवीर सिंह को तीस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि चमोली स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान ठेकेदार द्वारा नियमित रूप से राजस्व देने के बावजूद भी निकासी पास न होने का भय दिखाकर कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह द्वारा तीस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी।
शिकायतकर्ता शराब विक्रेता से आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रविवार की उसकी तय की गयी जगह उसके किराये के आवास शक्ति नगर, कर्णप्रयाग जनपद चमोली में विजिलेंस सेक्टर देहरादून टीम द्वारा ट्रेप कर गिरफ्तार किया गया।विजिलेंस के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा उसके आवास की तलाशी व अन्य संबंधित स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ की गई।
   विजिलेंस के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान पर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी गैरसैण चमोली जनपद स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान की सब दुकान बोईताल जो उसके पार्टनर द्वारा चलायी जा रही है,का दुकान का नियमित राजस्व देने के बावजूद भी निकासी पास न होने का भय दिखाकर कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह ने तीस हजार रुपए रिश्वत की मांग की है।शिकायत के आधार पर रविवार को आरोपी को शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *