voter

मतदाता नहीं बने हैं तो 30 नवम्बर तक दर्ज करा लीजिए नाम, बूथों में बैठे हैं बीएलओ

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

हल्द्वानी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के पोलिंग बूथों पर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। 30 नवम्बर तक सभी बूथों में बीएलओ बैठेंगे। अगर आपने अब तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं कराया है, या नाम व पते में किसी तरह का संशोधन होना है तो अपने बूथ के बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है।
27 और 28 नवम्बर को विशेष दिवस रखा गया है जिसमें नौकरी पेशा लोग भी बूथों पर जाकर बीएलओ से मिल सकते हैं । सभी बूथों पर फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची मे है, या नहीं,यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है। यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म 8 भी भर सकते हैं। इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म 6 भी भरा जाएगा।

नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं।

(1) एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो।
(2) राशन कार्ड या आधार कार्ड या बिजली पानी के बिल की फोटो कॉपी।
(3) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फोटो कॉपी। उम्र 1 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की हो जानी चाहिए
(4) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फोटो कॉपी।
साथ ही अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ना और वोटर कार्ड में सुधार का काम भी घर बैठे वेबसाइट http://www.nvsp.in में क्लिक करके ऑनलाइन किया जा सकता है।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *