सामान्य ज्ञान में चित्रा व प्राची और नाटक में अमित ने बाजी मारी
हल्द्वानी। बजवालपुर स्थित श्री सांई सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान हिंदी की महत्ता, छात्रों का कौशल विकास पर चर्चा के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई गई।
प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साह से लिया भाग
हल्द्वानी। शनिवार को श्री सांई सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिये बच्चोें ने अपनी प्रतिभा दिखाकर मौजूद लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान हिंदी कविता, वाद-विवाद, भाषण, नाटक मंचन व सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। सोशल मीडिया के लाभ विषय पर राहुल जोशी व विपक्ष में अमित उपाध्याय ने अपने तर्क रखकर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। वहीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं की चित्रा नेगी प आठवीं की प्राची कश्यप व नाटक में शानदार मंचन के लिए दसवीं के अमित उपाध्याय को सम्मानित किया गया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक भुवन चंद्र पांडे, प्रधानाचार्य अनुराग पांडे, निर्मला पांडे, हिंदी प्राध्यापक एवं विधिक स्वयंसेवक सिविल कोर्ट नैनीताल दिनेश चंद्र जोशी समेत पूरा स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।