hill pure organic outlet

आरटीओ रोड पर खुला जैविक उत्पाद बिक्री केंद्र हिलप्योर आर्गेनिक

उत्तराखण्ड कारोबार खानपान ताजा खबर नैनीताल न्यूज डायरी रीडर कार्नर
खबर शेयर करें

70 से अधिक हिमालयी उत्पाद रहेंगे उपलब्ध
कुमाऊं जनसन्देश
हल्द्वानी। हिलप्योर आर्गेनिक नाम से आरटीओ रोड, दयाल विहार कालोनी में बिक्री केंद्र खुल गया है। यहां उत्तराखंड के विभिन्न जैविक उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। शनिवार को इस बिक्री केंद्र का शुभारम्भ जिला उद्योग केन्द्र के पूर्व महाप्रबंधक सुनील कुमार पंत ने किया। इस अवसर पर सुनील पंत ने कहा कि वर्तमान में जैविक खानपान लोगों की पसंद बनता जा रहा है। ऐसे में स्वाभाविक रूप से जैविक उत्पादों की मांग भी बढ़ रही है।

हिलप्योर आर्गेनिक की संस्थापक प्रीति राजपूत ने बताया कि बिक्री केंद्र पर हिमालयी मसाले, हिमालयी दालें, जड़ी बूटियां, नमक, आटा, जंगली वन शहद, गुलाब जल सहित हिमालयी क्षेत्र के 70 से अधिक उत्पाद लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा लोग हिलप्योर के दूसरे बिक्री केंद्र विकास नगर बिठौरिया नंबर एक से भी आर्गेनिक उत्पाद खरीद सकते हैं। बताया कि उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष फोकस करना हिलप्योर आर्गेनिक की प्राथमिकता है।

Hosting sale
hill pure store
hill pure store
Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *