हल्द्वानी। टी बी रोग उन्मूलन हेतु भारत सरकार द्वारा निर्देशित 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की ओर से हल्द्वानी अर्बन क्षेत्र के काठगोदाम स्थित नगर निगम इंटर कॉलेज में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में वार्ड नंबर एक के लाभार्थियों हेतु निशुल्क जांच एवं सामान्य ओषधियां वितरण की सुविधा उपलब्ध करायी गई। आज शिविर का निरीक्षण करने हेतु भारत सरकार एवं राज्य स्तर के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे जिनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय को अभियान की गतिविधियों संबंधी जानकारी देते हुए संतुष्टि प्रकट की गयी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वेता भंडारी ने भी शिविर का निरीक्षण किया।

आज के शिविर में 111 व्यक्तियों का छाती का xray एवं 9 व्यक्तियों का बलगम परीक्षण किया गया। शिविर के संचालन में राजकीय टी बी क्लीनिक के चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र पनेरू हल्द्वानी अर्बन क्षेत्र के सुपरवाइजर प्रमोद भट्ट, ब्लॉक सुपरवाइजर धारी कमलेश बचखेती, सीनियर सुपरवाइजर संतोष पांडे, नर्सिंग ऑफिसर मनीष, दीपक, पब्लिक हेल्थ मैनेजर अर्बन पी एच सी काठगोदाम ऋषभ बिष्ट एवं उनकी टीम तथा आशा फैसिलिटेटर जया भट्ट सहित आशा कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
