हल्द्वानी। बुधवार को हल्द्वानी क्षेत्र के सभी स्कूल बंद रखे जाएंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी की अनुमति के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने हल्द्वानी क्षेत्र के सभी स्कूल प्रधानाचार्यो व प्रबंकों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
आगामी गुरुवार को नगर निकाय का चुनाव होना है। मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं चुनाव के मददेनजर वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में स्कूल बसें भी शामिल हैं। ऐसे में बच्चों को आने जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित किया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल ने 22 जनवरी को हल्द्वानी क्षेत्र के सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिये हैं।

