हल्द्वानी। सात निकाय चुनाव में पोलिंग पार्टियां एमबी इंटर कॉलेज से रवाना होंगी, लेकिन चार निकाय की मतपेटियां यहां नहीं आएंगी। हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज में तीन निकायों की मतपेटियां ही आएंगी।
एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि बुधवार को पोलिंग पार्टियां सुबह आठ बजे से रवाना होंगी। वोटिंग के बाद हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज में हल्द्वानी नगर निगम, लालकुआं नगर पंचायत और कालाढूंगी नगर पालिका की मतपेटियां आएंगी। 25 जनवरी को यहीं मतगणना होगी। उधर वोटिंग के बाद भीमताल, नैनीताल और भवाली नगर पालिका की मतपेटियां जीजीआईसी नैनीताल में रखी जाएंगी। इन निकायों की मतगणना यहीं होगी। उधर रामनगर नगरपालिका की मतपेटियां पीजी कॉलेज रामनगर में रखी जाएंगी। इनकी मतगणना रामनगर में ही होगी।

