लोनिवि 16.50 करोड़ से 14 चैराहों और तिराहों को करेगा चैड़ा
हल्द्वानी। अब शहर के तिराहों और चैराहों का चैड़ीकरण किया जाएगा। तिराहे और चैराहे चैड़े होने से शहर की सुन्दरता भी बढ़ जाएगी, वहीं जाम लगने की समस्या भी काफी कम हो जाएगी। फिलहाल 14 चैराहों और तिराहों को चैड़ा करने की योजना है। लोनिवि 16.50 करोड़ से 14 चैराहों और तिराहों को चैड़ा करेगा। इसकी डीपीआर जिलाधिकारी को भेज दी गई है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि बीतें दिनों चैराहों के सौन्दर्यीकरण और जाम से निजात दिलाने के लिए इन्हें चैड़ा करने के उददेश्य से डीएम के निर्देश पर 14 चैराहों और तिराहों का निरीक्षण किया था। अब इसकी डीपीआर तैयार कर डीएम को भेज दी गई है। शासन से बजट मिलने के बाद तिराहों और चैराहों को चैड़ा करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
ये चैराहे और तिराहे चैड़ीकरण की सूची में हैं शामिल
- सिंधी चैराहा
- यातायात नगर, देवलचैड़ चैराहा
- मुखानी चैराहा
- लालडांठ तिराहा
- कुसुमखेड़ा तिराहा
- कमलुवागांजा तिराहा (हनुमान मंदिर आरटीओ रोड)
- कमलुवागांजा रोड
- लामाचैड़ चैराहा
- कठघरिया चैराहा
- ऊंचापुल
- पंचायत घर चैराहा, रामपुर रोड
- कॉलटैक्स तिराहा
- नरीमन चैराहा
- काठगोदाम में कॉलटैक्स से रेलवे चैक होते हुए नरीमन तक मार्ग का चैड़ीकरण।