किसानों ने खेड़ा में रैली निकाल कर किया प्रदर्शन
हल्द्वानी। रेरा के खिलाफ किसानों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रेरा नियमों में संशोधन की मांग को लेकर किसानों ने मंगलवार से हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है। विरोध स्वरूप उन्होंने खेड़ा, गौलापार में रैली निकाल कर प्रदर्शन भी किया।
मंगलवार सुबह किसान बुद्धपार्क में एकत्र हुए और वहां से काठगोदाम होते हुए गौलापार के खेड़ा गांव पहुंचे। क्षेत्र में किसान और युवाओं को जागरूक करने के लिए जनसंपर्क और हस्ताक्षर अभियान चलाया।

युवा किसान संघर्ष समिति के संयोजक ललित जोशी और बलजीत सिंह ने कहा कि किसान प्राधिकरण के द्वारा लगाए गए नियमों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करते आ रहा है। आगे भी हर कदम पर इसका विरोध होगा। इस दौरान अर्जुन बिष्ट, हरेंद्र क्वीरा, नीरज रैक्वाल आदि शामिल रहे।
