छात्रा दिव्यांशी

जीआईसी गुनियालेख की छात्रा दिव्यांशी ने राज्य मेरिट में बनाई जगह

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 जीआईसी गुनियालेख की छात्रा दिव्यांशी ने राज्य मेरिट में बनाई जगह

90.6 फीसदी अंकों के साथ बनाया राज्य में 25वां स्थान
धारी/हल्द्वानी। जनपद नैनीताल के सुदूरवर्ती क्षेत्र राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख की बालिका दिव्यांशी कुलौरा ने उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 12 की राज्य सूची में 25वां स्थान प्राप्त किया है। इससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरीशंकर काण्डपाल ने कहा कि दिव्यांशी ने 453 अंक प्राप्त करते हुए विशेष योग्यता के साथ 90.6 फीसदी अंकों को प्राप्त करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।
दिव्यांशी ने हिंदी में 95 अंग्रेजी में 85, गणित में 94, भौतिक विज्ञान में 87 तथा रसायन विज्ञान में 92 अंक प्राप्त किए हैं। दिव्यांशी के पिता का स्वर्गवास होने के बाद माता नीलिमा कुलौरा ने ही उसका लालन-पालन किया है। वह आंगनबाड़ी में कार्य करती हैं। दिव्यांशी भारतीय सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं।
दिव्यांशी कुलौरा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों ने उसे बधाई प्रेषित की है। जिला पंचायत सदस्य संजय पांडे ने भी दिव्यांशी को बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *