bjp prachar hld गजराज की गारंटी: ‘‘ बिना डर, बिना भय कारोबार करें व्यापारी’’

गजराज की गारंटी: ‘‘ बिना डर, बिना भय कारोबार करें व्यापारी’’

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल राजनीति
खबर शेयर करें

कहा, चुनाव मैं जरूर लड़ रहा, मगर महापौर बनेगी जनता
हल्द्वानी। भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को उन्होंने वार्ड 43 आरटीओ रोड में नुक्कड़ सभा, हट गार्डन में पुरातन कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम, हल्द्वानी मुख्य बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क, वार्ड 13 राजपुरा, वार्ड 14 टनकपुर रोड में नुक्कड़ सभा की। भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज का तूफानी चुनाव प्रचार अपने वार्ड संख्या 43 में आयोजित नुक्कड़ सभा से की। इस दौरान मेयर प्रत्याशी के स्वयं के वार्ड में सभा होने के चलते भारी संख्या में पहुंचे स्थानीय निवासियों ने उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत अभिनंदन किया।
इस दौरान मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि नगर निगम हल्द्वानी का क्षेत्रफल एवं मतदाताओं की संख्या के आधार पर सबसे बड़े वार्ड होने के नाते हमको सबसे बड़ी जीत की शुरुआत अपने ही वार्ड से करनी है। चुनाव जरूर में लड़ रहा हूं लेकिन महापौर मेरे क्षेत्र की जनता बन रही है। इसके बाद उन्होंने शहर के मुख्य बाजार में व्यापारियों संग जनसम्पर्क करते हुए भाजपा के पक्ष में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। मुख्य बाजार क्षेत्र में मेयर प्रत्याशी का जगह-जगह व्यापारियों ने फूल माला, अंगवस्त्र एवं शॉल ओढ़ाकर समर्थन दिया।

मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हल्द्वानी नगर निगम का महापौर रहते हुए उनको अपना कारोबार बिना किसी डर बिना किसी भय के करने की उनकी गारंटी आज से ही है। ओके होटल से शुरू हुआ जनसंपर्क अभियान ने सदर बाजार पहुंचते विशाल जुलूस में बदल गया। बर्तन बाजार, साहूकारा लाइन, मीरा मार्ग, कारखाना बाजार, मंगल पड़ाव क्षेत्र जनसम्पर्क करते हुए उन्होंने व्यापारियों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान विधायक बंशीधर भगत, निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला, व्यापारी नेता नवीन वर्मा, अमरजीत सिंह चड्डा, हुकुम सिंह कुंवर, रूपेंद्र नागर, विवेक कश्यप, राजीव जायसवाल, गोपाल भट्ट, राजीव अग्रवाल, पंकज कपूर, साकेत अग्रवाल, तरुण बंसल, विंदेश गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू , दीपक मेहरा, सुरेश भट्ट, रेनू अधिकारी, महेश शर्मा, मोहन पाठक, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, समीर आर्य, राजेंद्र सिंह बिष्ट, दिनेश आर्य, प्रकाश हर्बोला, मोहन पाल, शांति भट्ट, अलका जीना, कल्पना बोरा, रेनू टंडन, अमिता अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता एवं व्यापारी मौजूद रहे।

Hosting sale Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *