लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा हरेला पर्व पर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दुग्ध संघ के अध्यक्ष/प्रशासक यूसीडीएफ मुकेश बोरा एवं सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा ने संस्था परिसर में दर्जनों फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। इसके अलावा जनपद के तमाम चिलिंग सेंटरों व दुग्ध समितियों में भी पौधारोपण कार्यक्रम किया गया।

नैनीताल दुग्ध संघ परिसर में आयोजित सघन पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा की हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व पर पूरे उत्तराखंड में हजारों पौधे रोपे जाते हैं, उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में पौधा रोपण करने से जहां पर्यावरण स्वच्छ होता है, वही अधिक हरियाली होने के चलते मौसम के दुष्प्रभावों से भी बचा जा सकता है। उन्होंने तमाम दुग्ध उत्पादकों से आह्वान किया कि अपने घरों के आसपास बरसात के मौसम में अवश्य फलदार पौधों का रोपण करें।
इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक हरीश चंद्र आर्य, प्रभारी उपार्जन सुभाष बाबू, प्रभारी वित्त उमेश पढालनी, प्रभारी विपणन/प्रशासन संजय सिंह भाकुनी, प्रभारी स्टोर खलील अहमद, प्रभारी एएच रमेश मेहता, प्रभारी अभियंत्रण हरीश बोरा, सुरेश चंद्र, प्रभारी एमआईएस भुवन सनवाल जी, विजय चौहान, इंद्रा बम, विमल कुमार, राजू दुम्का, उमेश राणा, संजू पाठक, संजय तिवारी, चेतन बिष्ट, रमेश आर्य, कृष्णानंद बुग्याल, अमित आदि मौजूद थे।
