ओखलकांडा के नरतोला में घटिया चावल वितरण से ग्रामीणों में आक्रोश
भीमताल। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने ओखलकाडा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम नरतोला के भ्रमण के दौरान जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। साथ ही समस्याओं के निदान के लिए सोमवार को नैनीताल डीएम से मिलने का भरोसा भी दिलाया।
इस दौरान ग्राम नरतोला निवासी हयात सिंह पडियार के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने पूर्व दर्जा मंत्री को बताया कि खाद्य विभाग की ओर से काफी समय से घटिया चावल दिया जा रहा है जो कि खाने योग्य नहीं है। कहा कि इस चावल में प्लास्टिक की मिलावट प्रतीत हो रही है। ग्रामीणों ने खाद्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले चावल की गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की।
इस पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू उन्हें आश्वस्त किया कि जिलाधिकारी को सम्बंधित समस्या से अवगत कराकर चावल की गुणवत्ता की जाँच करवाई जाएगी और समस्याओं को लेकर सोमवार को नैनीताल डीएम से मुलाकात की जाएगी। ग्रामीणों ने एक सप्ताह का समय देते हुए जाँच न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। साथ ही पनेरू से उनके आंदोलन का नेतृत्व करने को कहा।
इस अवसर पर राजेंद्र सिंह, बच्ची सिंह, जोध सिंह पडियार, देव सिंह चैसाली, गुलाबसिंह, दीपक सिंह, दीवान सिंह, जीवन सिंह, बच्ची सिंह, भुवन सिंह परिहार, दलीप सिंह, मदनसिंह, नरसिंह बुराड़ी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे।