गीता तिवारी और डॉक्टर लज्जा भट्ट

कल देहरादून में सम्मानित होंगी डीएसबी की प्रो. गीता तिवारी और डा. लज्जा भटट

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

कुमाऊँ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ने जताया हर्ष, दी बधाई
नैनीताल। कुमाऊं यूनिवर्सिटी के डीएसबी कैंपस की रसायन विज्ञान विभाग की प्रोफेसर गीता तिवारी को एक्सीलेंस इन रिसर्च अवार्ड 2023 और संस्कृत विभाग की डा. लज्जा भट्ट को टीचर ऑफ द ईयर 2023 पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
दोनों प्राध्यापकों को उक्त पुरुस्कार देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल में 29 अक्टूबर को डीआईटी यूनिवर्सिटी देहरादून में प्रदान किया जाएगा। डा. गीता तिवारी को टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड पूर्व में मुख्यत्री के हाथो मिल चुका है। कार्यक्रम यूकॉस्ट, यूसर्क, ओएनजीसी, डीआईटी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। वहीं वनस्पति विज्ञान विभाग के पूर्व शोध छात्र तथा वर्तमान में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर डा. बलवंत रावत को टीचर्स ऑफ द ईयर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया जाएगा। डा. रावत स्व. डा. आरएस रावल तथा प्रो ललित तिवारी डीएसबी परिसर के निर्देशन में पीएचडी कर चुके हैं और ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून में सहायक प्रोफेसर हैं।
कूटा ने प्रो. गीता तिवारी, डा. लज्जा भट्ट, डा. बलवंत रावत को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

26032025 कल देहरादून में सम्मानित होंगी डीएसबी की प्रो. गीता तिवारी और डा. लज्जा भटट Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *