शाॅट लगातीं डीएम रंजना राजगुरु

डीएम इलेवन ने जीता मैच, एडीएम को मैन आफ द सीरिज

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर

डीएम रंजना राजगुरु ने बैटिंग कर किया मैच का शुभारभ
रुद्रपुर। जिलाधिकारी एकादश व पत्रकार एकादश के बीच आज स्पोट्र्स स्टेडियम में सद्भावना क्रिकेट मैच 15-15 ओवर का खेला गया। इस दौरान जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर टाॅस उछाला जिसमें पत्रकार टीम के कप्तान अजय जोशी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेवाजी का निर्णय लिया। पत्रकार इलेवन द्वारा 08 विकेट खोकर 15 ओवर में 76 रन बनाकर डीएम इलेवन की टीम को 77 रन का लक्ष्य दिया।
मैच का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने बैटिंग कर किया गया। डीएम इलेवन द्वारा एक विकेट खोकर 10.4 ओवर में 77 रन का लक्ष्य प्राप्त कर विजय हासिल की। विजेता टीम के अमित कुमार ने 19 गेंद में दो चैके व एक छक्का लगाकर 26 रन बनाया जिन्हे मैन आॅफ दा सीरिज दिया गया व सर्वाधिक 04 विकेट लेने पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल को मैन आॅफ दा सीरिज दिया गया। जिलाधिकारी ने विजेता व उप विजेता के खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह व मोमेन्टो देकर सम्मानित करते हुये दोनो टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
पत्रकार इलेवन टीम के कप्तान अजय जोशी, उप कप्तान चंदन बंगारी, राकेश रावत, मनोज आर्या, शाहिद खान, भरत शाह, संदीप जुनेजा, सुदेश पाण्डे, विरेन्द्र भण्डारी, संदीप यादव, फणीन्द्र नाथ गुप्ता, विकास कुमार, मुकेश गुप्ता, धीरज जोशी, विरेन्द्र बिष्ट, राजीव चावला, आकाश आहुजा, तथा डीएम इलेवन टीम के कप्तान उप जिलाधिकारी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप कप्तान अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, प्रशिुक्षु आईएएस जय किशन, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी, श्रमायुक्त प्रशान्त कुमार, डीडीओ डा. महेश कुमार, मोहित कुमार, जितेन्द्र सिंह, संजय सिंह, राजेन्द्र भाकुनी, एडीआईओ केएल टम्टा, विजय कुमार, अम्पायर कादिर खान, मो शहनवाज, सहित अमित अवस्थी व ज्ञानेन्द्र शुक्ला एवं केवल कृष्ण बत्रा द्वारा कमेन्ट्री की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, ओसी कलक्टेªट एनएस नबियाल, जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद्दकी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *