पत्रकार कल्याण कोष के सदस्य बनने पर दिनेश जोशी का हुआ स्वागत

दिनेश जोशी बने मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति के सदस्य

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

मानव विकास सेवा संस्थान ने किया स्वागत, पत्रकारों ने जताया हर्ष
हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार की ओर से हल्द्वानी के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जोशी को पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति का सदस्य नामित किया गया है। इससे कुमाऊँभर के पत्रकारों में हर्ष है।
गुरुवार को मानव विकास सेवा संस्थान से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक मोती महल रेस्टोरेंट हल्द्वानी में आयोजित की गई जिसमें नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष, उत्तराखंड आंदोलनकारी और हल्द्वानी के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जोशी को पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति का सदस्य नामित किए जाने पर संस्थान के अध्यक्ष एवं उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के पूर्व सदस्य विक्की योगी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा फूल मालाओं से जोशी का स्वागत किया।
बिष्ट ने कहा पत्रकार कल्याण कोर्स का सदुपयोग जरूरतमंदों के हित में होना चाहिए। पत्रकारों को उनके काम को देखते हुए उचित सम्मान मिलना चाहिए यह हमारी सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा जोशी कॉलेज टाईम से ही सामाजिक थे उन्होंने बहुत संघर्ष कर पत्रकारिता क्षेत्र में मुकाम बनाया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर जेएस खुराना ने दिनेश जोशी का का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सम्मान समारोह में मुख्य रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, त्रिलोक बनौली, प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी, नेहा बिष्ट, जहीर अंसारी यूकेडी नेता भुवन जोशी, लोक गायक जगदीश उपाध्याय , रमाकांत पंत, मनोज लोहानी, विनय शील शर्मा, गिरीश चंदोला, सुरेंद्र गुलाटी, डीके कोठारी, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष संजय तलवार, राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी, आरव कुमार, ललित भट्ट, मंडल उपाध्यक्ष हेमन्त बिष्ट मौजूद थे।

Hosting sale
Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *