हल्द्वानी। मुक्त विश्वविद्यालय में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के छठे दिन मंगलवार को स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मीडिया स्टडीज के प्रोफेसर और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रो.राकेश रयाल ने डिजिटल, प्रिंट और सोशल मीडिया के जरिए एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने पत्रकारिता के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सबसे पहले अखबार आया, उसके बाद रेडियो और टेलीविजन ने अपनी जगह बनाई। आखिर में वाई-फाई के आगमन के साथ सोशल मीडिया का जन्म हुआ। प्रो.राकेश ने कहा कि पहले हम अपने उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए अखबारों का सहारा लेते थे लेकिन इंटरनेट के दौर में अब हर किसी के पास सोशल मीडिया एक प्लेटफॉर्म है, जहां न केवल अपनी बात रखी जा सकती है, बल्कि अपने उत्पादों को भी प्रमोट किया जा सकता है। कहा, सोशल मीडिया हर किसी की पहुंच में है और यह लोकल को वोकल बनाने का सबसे सशक्त माध्यम है। ईडीपी समन्वयक डॉ.अखिलेश सिंह ने कहा कि 28 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में स्टार्टअप पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इच्छुक उद्यमी प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए समिति के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं।

