kj logo

रामनगर में प्रस्तावित गौशाला निर्माण की शीघ्र पूरी करें टेंडर प्रक्रिया: वंदना

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल न्यूज डायरी
खबर शेयर करें

जिलाधिकारी ने रामनगर एसडीएम व ईओ की ली बैठक
हल्द्वानी। जनपद में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे गोवंशीय निराश्रित पशुओं के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं व किसानों की फसल को नुकसान से बचाने और निराश्रित पशुओं के सुरक्षात्मक कार्यों के दृष्टिगत विभिन्न नगर क्षेत्रों में गौशालाओं का निर्माण किया जाना है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने रामनगर क्षेत्र में गौशाला निर्माण की प्रगति के संबंध में उपजिलाधिकारी रामनगर राहुल शाह और ईओ नगर पालिका रामनगर महेंद्र यादव के साथ कैंप कार्यालय हल्द्वानी में बैठक की।

बैठक में जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका रामनगर ने बताया कि रामनगर पालिका के द्वारा गौशाला निर्माण हेतु डीपीआर आदि समस्त कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है तथा धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गौशाला निर्माण कार्य की तत्कालिकता को देखते हुए गौसदन निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शीघ्र कर ली जाए। उन्होंने यह भी कहा कि गौसदन/गौशाला संचालन कार्य के लिए ऐसे व्यक्ति, संस्था या एनजीओ का चयन किया जाए, जिनको गोवंश पालन का अनुभव हो तथा जिनके द्वारा पूर्व में गोवंश संबंधी कार्य किये गये हों।
बैठक में जिलाधिकारी ने नगर पालिका ईओ को निर्देश दिए कि गौसदन निर्माण कार्य के लिए कार्यदायीं संस्था नामित कर शीघ्र कार्य करना सुनिश्चित करें। साथ ही समय-समय पर निर्माणाधीन कार्य की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराने के साथ ही कार्य की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *