गंगा स्नान मेले का शुभारंभ भी किया
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खटीमा स्थित 22 पुल झनकईया में लगने वाले गंगा स्नान मेले का शुभारंभ किया तथा शारदा के गंगा घाट पर गंगा आरती की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मेले हमारी कला एवं संस्कृति को संजो कर रखने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि बचपन से ही मेले का लगाव रहा है, जिस कारण मैं कक्षा चार से ही 22 पुल झनकईया मेले में शामिल होता रहा हूँ। यह मेरा सौभाग्य है कि गंगा स्नान पर्व यहाँ मना रहा हूँ। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने बगूलिया दुर्गा मन्दिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि एंव खुशहाली की कामना की। उन्होंने वन शक्ति मन्दिर में भी पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर विधायक नानकमत्ता प्रेम सिंह राणा ने भी मौजूद रहे।