IMG 20241211 WA0042 ये कैसी घड़ी आई है! कल है बेटी की शादी, आज पिता की हो गई दुनिया से विदाई

ये कैसी घड़ी आई है! कल है बेटी की शादी, आज पिता की हो गई दुनिया से विदाई

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

लालकुआं। यह कैसी घड़ी आई है। कल बेटी की शादी है और आज पिता की अचानक मौत हो गई। बाबुल का आशीर्वाद लेकर ससुराल जाने का सपना अब एक बेटी का अधूरा रहेगा। ऐसी ही ह्दयविदारक घटना लालकुआं से सामने आई है।
यहो बेटी के विवाह की तैयारी में जुटे पिता का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उक्त समाचार से जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है, परिवार ने इस दुख की घड़ी में बेटी का बिना शोर शराबे के विवाह करने का निर्णय लिया है।

यहां वार्ड नंबर पांच सुभाष नगर में बरसों से निवास करने वाले एवं वार्ड नंबर चार स्थित कोतवाली चौराहे पर ठेला लगाकर अपनी एवं अपने परिवार की आजीविका चलाने वाले अनिरुद्ध कुमार उर्फ अमरुदा की बेटी की शादी गुरुवार 12 दिसंबर को है। शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश से बारात आने वाली है, सारी तैयारियां पूर्ण करते हुए अपने परिवार को नगर के एनडी तिवारी बैंकट हॉल में शिफ्ट करते समय अचानक हृदय गति रुकने से अभागे पिता अनिरुद्ध कुमार उर्फ अमरुदा बुधवार को मौत हो गई। जैसे ही उन्हें अटैक पड़ा, परिजन सबसे पहले लालकुआं पीएचसी में ले गए, जहां चिकित्सकों ने तुरंत उन्हें एसटीएच ले जाने का सुझाव दिया, जब तक वह सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचते तब तक अनिरुद्ध की मौत हो चुकी थी। विवाह समारोह से ठीक 24 घंटे पहले अनिरुद्ध की मौत से पूरा परिवार स्तब्ध है। विवाह की सारी खुशियां अचानक मातम में बदल गई।

Hosting sale

बुधवार की देर शाम नगर के मुक्तिधाम शमशान घाट में अंतिम संस्कार करने के पश्चात परिजनों ने निर्णय लिया कि अब गमगीन माहौल में ही बेटी का विवाह कर उसे विदा कर देंगे, क्योंकि परिवार ने उक्त विवाह की तैयारी में अपना सब कुछ लगा दिया है, इसलिए बिना शोर शराबे के बेटी की शादी करने का परिवार में बेमन से निर्णय लिया है। अनिरुद्ध के कुल पांच बच्चे हैं, जिनमें दो बड़ी बेटियों का पूर्व में ही विवाह हो चुका है, जबकि तीसरी बेटी का आज विवाह हो रहा है, तथा दो बेटे बालिग हैं, और मजदूरी करते हैं।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *