हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में वृहद रोजगार मेला और मंडलीय प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने सर्वप्रथम नैनीताल रोड स्थित शहीद सैनिक स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद धामी मिनी स्टेडियम हल्द्वानी पहुचे जहां पर उन्होंने वृहद रोजगार मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया व मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में मुख्यमंत्री धामी ने राज्य खाद्य योजना के अन्तर्गत आवंटित होने वाले खाद्यान पर प्रदेश के राशन विक्रेताओं का लाभांश 18 रूपये से बढाकर 50 रूपये प्रति कुन्तल करने की घोषणा की। इसी तरह राज्य कर्मचारियों की भांति निगम कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी उनके बोर्ड के अनुमोदन के उपरान्त 17 से 28 प्रतिशत करने, मिशन ब्लैकटाप के अन्तर्गत प्रदेश की सडकों को गडडा मुक्त करने के लिए मिशन मोड मे कार्य करेगी इसी को ध्यान मे रखते हुये इस मिशन की घोषणा की। हल्द्वानी में आईटी अकादमी प्रारम्भ करने की घोषणा की जिसकी स्थापना उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय मे होगी साथ ही मिनी स्टेडियम हल्द्वानी मे दर्शक दीर्घा मे टीन शेड लगाने व बलूटी गांव सडक मार्ग स्व0 पं नारायण दत्त तिवारी के नाम रखने की घोषणा की।
मिनी स्टेडियम में सम्बोधित करते हुये मुख्यमत्री धामी ने सभी को राज्य स्थापना की बधाई देते हुये उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों व आन्दोलकारियों को जिन्होने प्रदेश के लिए सर्वोच्च बलिदान किया उन्हे नमन किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखण्ड का दशक है और इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने के लिए हमारी मातृशक्ति को बहुब भूमिका का निर्वहन करना है। धामी ने कहा कि हमने आजीविका मिशन से जुडी महिलाओं को मजबूती के लिए 118 करोड़ का कोविड राहत पैकेज जारी कर दिया है जिससे 7.5 लाख महिलाओं को सीधा लाभ पहुचेगा।उन्होने कहा कार्बेट पार्क मे अब तक युवा ही सफारी के दौरान पर्यटकों को गाइड करते थे लेकिन अब पार्क में महिलायें भी पर्यटकों को सफारी कराते दिख रही हैं। वर्तमान में 8 महिला गाइड व 25 महिला डाइवर कार्य कर रही हैं।
कार्यक्रम मे सम्बोधित करते हुये रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भटट ने कहा मुख्यमंत्री युवा हंै व युवाओं के लिए तेजी से काम कर रहे हंै। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा सबसे ऊंची चोटी ओमलिंगला मे सडक पहुचाई है साथ ही ब्रहमपुत्र नदी के नीचे सुरंग खोदकर रेल मार्ग बनाया है जिससे त्वांग तक रेल यातायात सुचारू होगा। उन्होने कहा कैलाश मानसरोवर तक सडक मार्ग बनाया गया है अब यात्री अपनी गाडी से मानसरोवर आसानी से जा सकते हैं। उन्होने कहा हिमांचल प्रदेश में अटल टनल खोल दी गई है जिससे लद्दाख के लिए यातायात सामरिक दृष्टि से सुगम हो गया है प्रतिदिन 7 करोड बचत होगी। उन्होने कहा भारत सरकार ने प्रदेश सरकार को 60 करोड की धनराशि सडक डामरीकरण हेतु जारी कर दी है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत व जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट ने सम्बोधित करते हुये सभी को राज्य स्थापना की बधाई दी साथ ही शहीद राज्य आन्दोलकारियों को नमन किया व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा शहीद राज्य आन्दोलकारी स्व0 धर्मानन्द भटट, स्व0 प्रताप सिह, स्व0 रामपाल सिह, स्व0 परमजीत सिह, स्व0 गोपी चन्द्र,स्व0 भगवान सिह,स्व0 सलीम कुरैशी व स्व0 प्रताप सिह नैनीताल के परिजनों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।आपदा दौरान राहत बचाव मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कांगो ब्रिगेड के ब्रिेगेडियर बिजेश कुमार अवस्थी, 14 डोगरा रेजीमेंट कर्नल आशीष जसवाल, कमाण्डेंट एनडीआरएफ सुदेश कुमार दराल, एसडीआरएफ टीम लीडर गजेन्द्र सिह परवाल के साथ ही पर्वतारोही शीतल राज व साईक्लिस्ट शिवांश साह को सम्मानित किया।
उन्हांेने जनपद के आठ विकास खण्डों के स्वयं सहायता समूहों एवं 40 कलस्टर्स को चैक वितरित किये साथ ही महिला मंगल दलों का सम्मान भी किया। वात्सल्य योजना के अन्तर्गत कृष्णा आर्या, हर्षिता आर्या, रजत जोशी, लाभांशी व बिन्द्रा सिह को चैक अन्तरजातीय विवाह के 6 लाभार्थी को भी चैक वितरित किये गये। इसके साथ ही जनपद मे आपदा दौरान सराहनीय कार्य करने पर विभागीय टीमों, पुलिस को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आर्मीबैण्ड,सीआरपीएफ बैण्ड व आईटीबीपी के जवानो द्वारा आत्मरक्षा के लिए जुडो कराटे आदि का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम विधायक नवीन दुम्का, दीवान सिह बिष्ट, रामसिह कैडा, अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, महापौर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला, अध्यक्ष उत्तराखण्ड कोआपरेटिव बैंक दानी सिह रावत,अध्यक्ष कोआपरेटिव बैक राजेन्द्र सिह नेगी, योगेन्द्र सिह रावत, अध्यक्ष मण्डी समिति राकेश नैनवाल,ब्लाक प्रमुख रूपादेवी,आशादेवी, रेखा रानी,डा0 हरीश बिष्ट, पीआरओ मुख्यमंत्री दिनेश आर्य,प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत,जनपद महामंत्री प्रदीप जनौटी, कमल नयन जोशी,दीपक मेहरा, राजेन्द्र सिह बिष्ट, प्रकाश हरर्बोला, पुष्कर सिह काला, अनिल कपूर डब्बू, शंकर कोरंगा, शिव अरोडा, दर्जा मंत्री अजय राजौर, भागीरथ लाल चैधरी योगेन्द्र सिह रावत, लक्ष्मण खाती, पूर्व मंत्री गोविन्द सिह बिष्ट, विनीत अग्रवाल के अलावा आयुक्त सुशील कुमार, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी, मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी, अपर आयुक्त प्रकाश चन्द्र,सचिव एनडीडीए पंकज उपाध्याय,जीएम केएमवीएम एबी बाजपेयी, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह सहित अनेक अधिकारी गणमान्य, स्कूल छात्र-छात्राये, स्वयं सहायता समूह, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।