मौके पर दो जेसीबी तैनात रहने से टला बड़ा हादसा
रामनगर। बरसात के दिनों में आवागमन करना किसी खतरे से खाली नहीं रहता। शनिवार सायं को भी एक निजी बस नेशनल हाइवे पर नाले को पार करने के दौरान पलट गईं। मौके पर खडी दो जेसीबी की मदद से बस को सीधा किया गया और यात्रियों को भी सकुशल बचा लिया गया।
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के विनायक से रामनगर आ रही केमू की बस शनिवार शाम साढ़े पांच बजे धनगढ़ी नाले की ओर बढ़ी। नाले का जलस्तर कम था और अन्य बसें आसानी से निकल रही थीं। केम की निजी बस से आगे एक और बस जा रही थी। इस दौरान बरसाती नाले के बीच बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही मौके पर मौजूद लोगों ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। केमू के स्टेशन इंचार्ज देव कांडपाल ने बताया कि बस चालक मुन्ना के अनुसार बस के टायर में बड़ा पत्थर आने की वजह से हादसा हुआ। एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि मौके पर जेसीबी मशीन को तैनात किया है। नाले के उफान पर रहने के दौरान वाहनों को पार नहीं कराया जाता है। बरसात के सीजन में आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है।