हल्द्वानी। बड़ौदा आरसेटी में रिटायर्ड वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बुजुर्गो से सेहत का ध्यान रखने के साथ ही फालतू खर्च से बचकर भविष्य के लिए बचत करने का आहृवान किया गया। डीएस रावत ने खानपान पर विशेष ध्यान पर जोर दिया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा, पेंशन संबंधी समस्याओं, डिजिटल फ्राड से बचने, आनलाइन लेन देन में सावधानी बरतने संबंधी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
बड़ौदा आरसेटी के निदेशक प्रदीप सिंह यर्सो ने संस्थान की ओर से आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। साथ ही इस जानकारी को आसपास के बेरोजगार युवाओं के साथ साझा करने को कहा, जिससे वे स्वरोजगार की दिशा में कदम उठा सकें।
इस दौरान वित्तीय परामर्शदाता सुरेश बिष्ट ने डिजिटल बैंकिंग का डेमो दिखाकर आवश्यक जानकारी दी। इस मौके पर एसएन महरोत्रा, वीएस तिवारी, आरपी साह, टीसी जोशी, जेएस भंडारी, केके शर्मा आदि मौजूद थे।