नैनीताल। रैमजे परिसर में संचालित हो रहा सीएमओ कार्यालय आखिरकार अपने भवन में स्थानांतरित हो गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक डाॅ. तारा आर्या ने शनिवार को फीता काटकर नवनिर्मित सीएमओ कार्यालय भवन का शुभारंभ किया।
बता दें कि रैमजे परिसर में स्थित सीएमओ कार्यालय भवन जीर्णशीर्ण हो गया था, जिससे कार्यालय करीब एक दशक से रैमजे अस्पताल भवन में चलाया जा रहा था। वर्ष 2022 में 2.42 करोड़ की लागत से नए सीएमओ कार्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया। कार्य पूरा होने के बाद शनिवार को कार्यालय का लोकार्पण किया गया। वहां स्वास्थ्य निदेशक डाॅ. एनएस गुंज्याल, सीएमओ डाॅ. हरीश पंत, एसीएमओ डाॅ. श्वेता भंडारी, डाॅ. संजीव खर्कवाल, डाॅ. जीएस धर्मसत्तू, डाॅ. चंद्रा पंत, डाॅ. आरके जोशी, डाॅ. हेमंत मर्तोलिया आदि थे।

