अवशेष कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देश
अल्मोड़ा। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने रविवार को अल्मोड़ा मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को अवशेष निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री व राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में एक अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के अवशेष कार्यो को जल्द से जल्द पूरा किया जाना है, ताकि एमसीआई निरीक्षण के दौरान अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को प्रथम एलओपी की स्वीकृति मिल जाये। उन्होने कहा कि प्रयास किया जाए। प्रथम एलओपी के लिए जो कार्य अवषेष हंै उनको प्राथमिता के आधार पर पूरा कर ले। सचिव ने कहा कि प्रयास रहेगा कि इस वर्ष से कक्षाएं संचालित हो इसके लिए सभी औपचारिकताओं को पूर्ण किया जाएगा।
भ्रमण के दौरान सचिव ने कहा कि अभी काफी कार्य अवषेष हैं जिन्हे जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मेडिकल कालेज में कार्य धीमी गति से चल रहा था जिस कारण उनके द्वारा आज भ्रमण कर कार्यदायी संस्थाओं को कडे़ निर्देश दिये गये। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के समस्त ब्लाॅको का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राचार्य व कार्यदायी संस्थाओं यूपीआरएनएन व सीएनडीएस से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. आरजी नौटियाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा. अनिल ढींगरा, उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार संजय कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर यूपीआरएनएन संजय चैधरी, प्रोजेक्ट मैनेजर सीएनडीएस हरीश प्रकाश के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।