बैठक लेते डीएम व एसएसपी

कोरोना से जंग में सीआरपीएफ और आईटीबीपी की भी मदद लेगा जिला प्रशासन

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल स्थानीय
खबर शेयर करें

डीएम और एसएसपी ने बैठक लेकर ली व्यवस्थाओं की जानकारी
हल्द्वानी। कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए और संसाधन जुटाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकसुनील कुमार मीणा ने कैम्प कार्यालय में पैरामिलट्री फोर्स के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक मंे जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि हल्द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार है। पहाड़ में लोगों का यहीं से आवागमन होता है तथा इलाज के लिए भी पूरे कुमाऊं के लोग हल्द्वानी ही आते हैं। इसलिए हल्द्वानी कोरोना के मददेनजर पर्याप्त संसाधनों की व्यवस्था करनी होगी।
इसके लिए सीआरपीएफ, आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके पास उपलब्ध संसाधनों की जानकारियां ली व आवश्यकता पड़ने पर संसाधनों को जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा। इस पर कमांडेंट सीआरपीएफ ललित वर्मा व नोडल अधिकारी सीआरपीएफ प्रदीप गब्र्याल ने मानव संसाधन के साथ ही बटालियन से 05 बसे, 07 ट्रक, 03 पानी के टैंकर, 06 टैंट, 01 एम्बुलैंस के साथ ही खाली पडे़ आवास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी बंसल से नोडल अधिकारी प्रदीप गब्र्याल को सभी उपलब्ध संसाधनों को चुस्त-दुरुस्त रखने को कहा। साथ ही एआरटीओ व उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि वे जरूरत पड़ने पर उपलब्ध संसाधनों का अधिग्रहण करेंगे। आईटीबीपी कमांडर आनन्द रावत ने बताया कि उनकी बटालियन को यहां से स्थानान्तरण के आदेश आ गये हैं और आधी बटालियन यहां से जा भी चुकी है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर मदद ली जायेगी। बैठक में सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिंह, एएसपी अमित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी विवेक राय, एआरटीओ गुरदेव सिंह, विमल पाण्डे, आईटीबीपी चिकित्साधिकारी डा. प्रकाश मौजूद थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *